शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

चरित्र और लीला

चरित्र अपनाना हो तो श्री राम का अपनाना चाहिए और लीला का आनन्द लेना है तो श्री कृष्ण जी के लीला का आनन्द लीजिए। पुराणों में कहा गया है जिसके घर राम जी की चरित्र को अपना लिया वो घर तर गया। श्री कृष्ण जी तो लीला दिखने आये थे उनके लीला का सिर्फ आनंद उठाना चाहिये,यदि उनकी लीला का नक़ल करोगे तो खुद लीला बन जाओगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें