सन - 2020 मे सब बुरा ही हो रहा है ,साल शुरू होने के पहले ही कोरोना का आगमन हो गया अब सारा विश्व इसी मे उलझा हुआ है, डर के मारे लोग समचार देखना , पढना छोड दिया है। हमे तो लगता है , कोरोना का खबर से लोग इतना डर गए है , यदि उसे कोरोना हो गया तो ठीक होने से पहले डिप्रेशन से कुछ ना हो जाए । इस डरावना माहोल से एक खबर मन को शांत करने बाली आई की, 5 अगस्त को अयोध्या मे " श्री राम मंदिर का शिलान्यास " हो रहा है। इस खबर से मानो कोरेना के डर से मन मे जमी धुल हट गई हो, खबर का उजाला भारत ही नही सारे संसार को प्रकाशयामान कर रहा हो ।
अन्तर मन मे एक स्फुर्ती का अनुभव हो रहा है । मन मे तसस्ली तो हुआ कि अब श्री राम जी का मंदिर बन जाएगा। श्री राम जी का पंडालवास लगता है, अब खत्म होने की है । जब-जब कोई राम भक्त अपने आराध्य की इस रुप मे पंडाल मे पाते तो मानो उसके दिल मे एक ठीस सी उठती कि , है प्रभु आप अपने पिता के अज्ञा से चौदह बर्ष का वनवास तो काट लिये , पर कब आपका ये पंडालवास कब खत्म होगा । लगता है अब प्रभु अपने महल मे लोटने वाले है , अब लगता है उनका कलियुग का वनवास खत्म होने को है।
जय श्री राम , जय हिन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें