सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

चमचागिरी

चमचागिरी का है जमाना,
इससे यारो तुम बच के रहना।
चमचागिरी करने वाले होते बेईमान,
अपने स्वार्थ के खातिर,
करते  सबकोे परेशान।
अगर न होते ये चमचे,
होते कितने अच्छे,
चेन से जीते सब,
रहता सबसे प्यार,
बड़े छोटे का यँहा,
होता न दिवार।
चमचों की इस दुनियां ने,
बहुतो को मारे,
उसमे से एक हम है 'बेचारे'।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें